गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railways will operate more than 500 special trains
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (12:45 IST)

त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे 500 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित करेगा

त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे 500 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित करेगा - Railways will operate more than 500 special trains
500 special trains: रेलवे (Railways) ने छठ पूजा (Chhath Puja) समाप्त हो जाने के बाद 8 नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 500 से अधिक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने बुधवार को नई दिल्ली में यह जानकारी दी।
 
बोर्ड ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है और स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए समस्तीपुर, दानापुर तथा अन्य मंडलों से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।ALSO READ: Chhath Puja : रेलवे ने सूरत से चलाईं 104 विशेष ट्रेनें, छठ पर्व पर उमड़ रही भारी भीड़
 
8 नवंबर को सूर्योदय के बाद भीड़ शुरू होगी : इसमें कहा गया है कि छठ पूजा के लिए 8 नवंबर को सूर्योदय के बाद भीड़ शुरू होगी जिसे ध्यान में रखते हुए उस दिन 164 विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। इसमें कहा गया है कि इसके बाद भारतीय रेलवे ने 9 नवंबर के लिए 160 विशेष ट्रेन, 10 नवंबर के लिए 161 और 11 नवंबर के लिए 155 विशेष ट्रेन संचालित करने की योजना बनाई है, जिससे त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए पर्याप्त क्षमता सुनिश्चित की जा सके। रेलवे बोर्ड के अनुसार 4 नवंबर को 1 दिन में रिकॉर्ड 120.72 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा की।ALSO READ: बांद्रा में भगदड़ पर भड़के संजय राउत, रेल मंत्री को बताया हादसे का जिम्मेदार
 
बोर्ड ने कहा कि इसमें 19.43 लाख आरक्षित यात्री और 101.29 लाख अनारक्षित गैर-उपनगरीय यात्री शामिल थे - यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से भी अधिक है। उसी दिन उपनगरीय यातायात करने वालों का आंकड़ा 180 लाख यात्रियों तक पहुंच गया, जो इस साल का 1 दिन में उपनगरीय ट्रेनों में सबसे अधिक यात्रियों का आंकड़ा था।
 
बोर्ड ने दावा किया कि पिछले 36 दिनों में 4,521 विशेष ट्रेन से 65 लाख यात्रियों ने यात्रा की। बयान में कहा गया है कि इन अतिरिक्त सेवाओं ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा समारोहों के दौरान सुचारु यात्रा को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बोर्ड के अनुसार 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने कुल 7,724 विशेष ट्रेन की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की 4,429 की तुलना में 73 प्रतिशत से अधिक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta