गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rail Accident in raibarli
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (11:36 IST)

रायबरेली रेल हादसा : 7 की मौत, 35 घायल, रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश

रायबरेली रेल हादसा : 7 की मौत, 35 घायल, रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश - Rail Accident in raibarli
लखनऊ। मालदा टाउन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) के इंजन और 9 डिब्बे बुधवार सुबह उत्तरप्रदेश में रायबरेली के पास पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 35 यात्री घायल हो गए।
 
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। यह दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे रायबरेली के निकट हरचंदपुर के बाबापुर के करीब हुई। प्रदेश के सहायक महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि घायलों को हरचंदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
कुमार ने बताया कि दुर्घटना में किसी आतंकी साजिश के पहलू की जांच के लिए एटीएस की टीम भी मौके पर भेजी गई है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को फिलहाल लखनऊ भेजा जा रहा है, जहां से उन्हें विशेष ट्रेन से दिल्ली भेजा जाएगा। एडीजी ने बताया कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीधिकारी, उपसंभागीय मजिस्ट्रेट सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सभी अपने-अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में सहायता दे रहे हैं।
 
हेल्पलाइन नंबर जारी : राष्ट्रीय आपदामोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम और राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई है। हादसे के बाद उत्तर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की है। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार वाराणसी हेल्पलाइन नंबर 0542 2503814, लखनऊ हेल्पलाइन नंबर 9794830975, 9794830973, प्रतापगढ़ हेल्पलाइन नंबर 05342 220492 और रायबरेली के लिए हेल्पलाइन नंबर 0535 2213154 है।
 
रेल यातायात हुआ बाधित : हादसे के कारण इस मार्ग की सभी अप और डाउन लाइनों पर यातायात बाधित है। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारण 13 ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने पहले कहा था कि ट्रेन की इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। रेलवे के सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
 
जांच के आदेश : अधिकारियों ने बताया कि गोयल रेलवे प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने प्रभावी तरीके से राहत एवं बचाव कार्य करने तथा घायलों को सर्वोत्तम संभव इलाज मुहैया कराने को कहा है। हादसे पर शोक जताते हुए रेलमंत्री ने उत्तरी सर्कल के रेल सुरक्षा आयोग से दुर्घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं। 
 
दो-दो लाख की आर्थिक सहायता : उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Google ने लांच किए Google Pixel 3 और Pixel 3XL, ये हैं खास फीचर्स...