सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina linked to Swachh Bharat Abhiyan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (17:17 IST)

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े - Suresh Raina linked to Swachh Bharat Abhiyan
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने गांधी जयंती के अवसर पर अपने राज्य उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 'मेरा उत्तर स्वच्छ प्रदेश' अभियान शुरू किया। एक साल लंबे इस अभियान के माध्यम से रैना ने लोगों से स्वच्छ और बेहतर भारत के लिए उन्‍हें समर्थन देने का आग्रह किया है। 
 
 
स्वच्छ भारत मिशन के एम्‍बेसेडर क्रिकेटर रैना ने बताया कि इस अभियान के जरिए उनका उद्देश्य राज्य का दौरा करना और युवाओं की अपनी सेना बनाना है जो दूसरों में अपने आसपास स्वच्छता के दृष्टिकोण को जगाने के लिए जागरूकता और चेतना पैदा करने में मदद करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लोगों से अपने स्वयं के उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और बेहतर बनाने की अपील की है। 
 
इस अभियान को लेकर रैना ने कहा, "मैं इसे एक्स्ट्रा इनिंग के रूप में मानता हूं। हालांकि इस बार यह अलग है। पिच बड़ी है, चुनौती मुश्किल है और मैं वहां जाकर युवा भारतीयों की एक टीम बनाने जा रहा हूं जो स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हाथ मिलाएंगे।" 
ये भी पढ़ें
...तो 25 लाख किन्नर आत्मदाह कर लेंगे, राम मंदिर को लेकर मोदी को चेतावनी