मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rainfall obstruction in UP Odisha bout
Written By
Last Updated : रविवार, 23 सितम्बर 2018 (21:51 IST)

उत्तर प्रदेश और ओडिशा का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा

Vijay Hazare Trophy
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश और ओडिशा के बीच विजय हजारे ट्रॉफी राउंड फोर एलीट ग्रुप 'बी' का एकदिवसीय मुकाबला रविवार को यहां बारिश की भेंट चढ़ गया।
 
 
पालम एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्रांउड पर रिमझिम बारिश के बीच मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। बारिश थमने के बाद अंपायरों ने ओवरों की संख्या घटाकर 26 कर दी। बादलों से ढंके आसमान के नीचे ओडिशा के कप्तान गोविंदा पोद्दार ने टॉस जीतकर उत्तरप्रदेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
 
शिवम चौधरी (30) और उपेन्द्र यादव (42) ने अपनी टीम के लिए विस्फोटक शुरुआत की। मैच के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर उपेन्द्र गेंदबाज पप्पू राय का शिकार बने। बाहर जाती गेंद को उड़ाने के प्रयास में वे सूर्यकांत प्रधान के हाथों लपके गए जबकि उनके जोड़ीदार शिवम रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे। उस समय यूपी का स्कोर 12.4 ओवरों में 2 विकेट 80 रन था।
 
बारिश की संभावना के बीच प्रियम गर्ग (8 नाबाद) ने कप्तान सुरेश रैना (14 नाबाद) के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को रफ्तार देने की कोशिश की, मगर तेज बारिश आखिरकार बाधा बनकर मैदान पर विराजमान हो गई। मूसलधार बारिश से मैदान में पानी जमा हो गया।
 
बारिश थमने के बाद अंपायर अमित बंसल और राजीव गोदरा ने मैदान का निरीक्षण किया और कम रोशनी और मैदान गीला होने का हवाला देते हुए मैच को रद्द कर दिया। मैच समाप्ति की घोषणा के समय यूपी के स्कोर बोर्ड पर 15 ओवरों में 2 विकेट पर 95 रन अंकित थे। इस मैच में दोनों टीमों ने बराबर-बराबर 2-2 अंक बांट लिए। उत्तरप्रदेश का अगला मुकाबला सोमवार को मेजबान दिल्ली के साथ इसी मैदान पर होगा। (वार्ता)