गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Digvijaya Singh tweets Andhra Pradesh pic to target CM Yogi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (17:54 IST)

योगी आदित्यनाथ को घेरने के लिए फर्जी फोटो ट्वीट कर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

योगी आदित्यनाथ को घेरने के लिए फर्जी फोटो ट्वीट कर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल - Digvijaya Singh tweets Andhra Pradesh pic to target CM Yogi
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने के लिए कबाड़ हो चुकीं 108 ऐंबुलेंसों की तस्वीर ट्वीट कर लिखा- ‘उत्तर प्रदेश की हालत क्या कर दी योगी आदित्यनाथ ने, अखिलेश यादव द्वारा चलवाई गई 108, 102 एंबुलेंस खड़ी जंग खा रही हैं और जनता अपने बीमार परिवार वालों को ठेलों पर अस्पताल ले जा रही है।’



वैसे दिग्विजय सिंह चले तो थे CM योगी का शिकार करने, लेकिन खुद ही शिकार हो गए। कई लोगों ने उस तस्वीर को जूम करके एंबुलेंस पर लिखी तेलुगु भाषा और अंग्रेजी में लिखे ‘Government of Andhra Pradesh’ पढ़ लिया। इसके बाद कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जबकि कई ने इस हास्यास्पद स्थिति पर मजाक उड़ाने पर भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

कई अन्य यजूर्स और फेसबुक पेज ने भी इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश का बताकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।



आपको बता दें कि इससे पहले भी दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के एक मेट्रो पिलर को भोपाल का रेलवे ब्रिज बताकर अपनी फजिहत करवा चुके हैं।

क्या है इस तस्वीर का सच..

वायरल तस्वीर को गूगल पर इमेज सर्च करने से हमें यही तस्वीर तेलुगू न्यूज साइट ‘Sakshi’ पर मिली। यह आलेख 22 सितंबर, 2018 का था और तस्वीर के लिए कैप्शन लिखा था- ‘ఆపత్కాల వరదాయిని 108 అటకెక్కింది..!’ , जिसका अर्थ हमने हमारी तेलुगू टीम से जानाआपताकाल स्थिति में वरदान 108 अब संकट में’। न्यूज पोर्टल ने तस्वीर के लिए विजयवाड़ा के किशोर को क्रेडिट दिया था।

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश की है।
ये भी पढ़ें
SPO अब कश्मीर में नहीं बन पाएंगे PSO, हथियार समेत SPO की फरारी के बाद सख्ती