• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi walks out of the parliamentary committee on defense wanted to raise the issue of lac
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (20:27 IST)

राहुल गांधी ने रक्षा मामले की संसदीय समिति से किया वॉकआउट, LAC के सैनिकों का उठाना चाहते थे मुद्दा

राहुल गांधी ने रक्षा मामले की संसदीय समिति से किया वॉकआउट, LAC के सैनिकों का उठाना चाहते थे मुद्दा - rahul gandhi walks out of the parliamentary committee on defense wanted to raise the issue of lac
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  (rahul gandhi) और पार्टी के कुछ अन्य सदस्यों ने रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक से बुधवार को यह आरोप लगाते हुए बहिर्गमन किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे की बजाय सशस्त्र बलों की वर्दी पर चर्चा में समय बर्बाद किया जा रहा है। 
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी समिति के समक्ष लद्दाख में चीन की आक्रमकता और सैनिकों को बेहतर उपकरण उपलब्ध कराने से जुड़े मुद्दे उठाने चाहते थे, लेकिन समिति के अध्यक्ष जुएल उरांव (भाजपा) ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।
 
 बैठक में मौजूद एक नेता के अनुसार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में समिति की बैठक में सेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मियों के लिए वर्दी के मुद्दे पर चर्चा की जा रही थी और राहुल गांधी ने कहा कि इस पर चर्चा करने की बजाय नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों और लद्दाख में तैनात सशस्त्र बलों को मजबूत करने के बारे में चर्चा करनी चाहिए।
समिति के अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को बोलने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद राहुल गांधी ने बैठक से बहिर्गमन का फैसला किया। इसके बाद समिति की बैठक में शामिल कांग्रेस सांसद राजीव सातव और रेवंत रेड्डी भी उनके साथ बाहर चले गए।
 
 सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी का कहना था कि वर्दी के संदर्भ में फैसला सेना से जुड़े लोग करेंगे और नेताओं को इसकी बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जावड़ेकर बोले, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक का भविष्य सुनहरा