सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi tweets, government has to listen farmers
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (10:47 IST)

राहुल गांधी का ट्वीट, सरकार को किसानों की बात तो सुननी ही पड़ेगी

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि विरोधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं और उनके आंदोलन को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार को समझ लेना चाहिए कि किसान की बात जब तक नहीं सुनी नहीं जाती वे लौटने वाले नहीं है।
 
गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, ’मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।‘
 
कांग्रेस नेता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें किसान आंदोलन की विभिन्न झलकियां भी दिखाते हुए आंदोलनरत किसान कह रहे हैं कि सरकार को उनकी बात सुननी ही पड़ेगी और वे मांगे माने जाने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में लव जिहाद से हुई शादी होगी रद्द,10 साल की सजा और एक लाख का जुर्माना