सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targeted the central government over the stampede at railway station in Bandra
Last Modified: रविवार, 27 अक्टूबर 2024 (21:11 IST)

बांद्रा में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

रेलवे ने भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

Rahul Gandhi
Bandra railway station case : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार को मची भगदड़ भारत के चरमराते बुनियादी ढांचे का ताजा उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि उद्घाटन और प्रचार तभी अच्छे होते हैं जब उनके पीछे ऐसी बुनियाद हो जो जनता की सेवा के लिए असल में काम करे। रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने रविवार को प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया।
 
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार को मची भगदड़ भारत के चरमराते बुनियादी ढांचे का ताजा उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि उद्घाटन और प्रचार तभी अच्छे होते हैं जब उनके पीछे ऐसी बुनियाद हो जो जनता की सेवा के लिए असल में काम करे।
 
गांधी ने ‘एक्स’ पर कहा, जब सार्वजनिक संपत्ति के रखरखाव के अभाव और उपेक्षा के कारण लोगों की जान जाने लगे और पुल, प्लेटफॉर्म या मूर्तियां रिबन काटने के साथ ही गिरने लगें, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर हुई भगदड़ भारत के ढहते बुनियादी ढांचे की कड़ी में सबसे ताजा उदाहरण है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछले साल जून में बालासोर ट्रेन हादसे में 300 लोगों की जान चली गई, लेकिन पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के बजाय भाजपा नीत सरकार ने उन्हें लंबे कानूनी दांव-पेंच में उलझा दिया है। उन्होंने कहा, सोचिए जरा जब छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति तक मात्र नौ महीने में गिर जाती है, इसका साफ मतलब है इरादा सिर्फ प्रचार था, इसमें न ही शिवाजी महाराज का सम्मान था और न जनता की सुरक्षा का ध्यान।
 
गांधी ने कहा, आज देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है जो गरीबों की स्थानीय जरूरतों का भी ध्यान रखे, जो व्यापार को सरल, यात्रा को सुगम और लोगों को सुरक्षित रखे। उन्होंने कहा, भारत सक्षम है, समर्थ है। हमें बस ज़रूरत है प्रभावी और पारदर्शी सिस्टम की जिसका लक्ष्य जनसेवा हो और फोकस देश के मजबूत भविष्य की बुनियाद हो। 
 
रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध : त्योहारी मौसम में रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने रविवार को प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया। यह कदम पश्चिमी रेलवे के बांद्रा टर्मिनस पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने के दौरान नौ लोगों के घायल होने के कुछ घंटों बाद उठाया गया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
 
मध्य रेलवे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर, कुर्ला एलटीटी, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाएगा। वहीं पश्चिम रेलवे ने कहा कि मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वसई रोड, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर आठ नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
दीपावली और छठ के त्योहरी मौसम के दौरान अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए लगाया गया प्रतिबंध आठ नवंबर तक जारी रहेगा। इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को प्रबंधित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है।
 
इसमें कहा गया, वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा आवश्यकताओं वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है। यात्रियों से त्योहारी अवधि के दौरान सुचारू और सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए नए नियमों का पालन करने का आग्रह किया जाता है। मध्य रेलवे ने कहा कि वह दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सीएसएमटी और गोरखपुर के बीच दो अतिरिक्त अनारक्षित ट्रेन चलाएगा।
इसने कहा कि 01019 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को अपराह्न 2:30 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं 01020 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को रात 12:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। ये ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती में रुकेंगी। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour
 
ये भी पढ़ें
दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...