गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Sonia Gandhi Congress President
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 नवंबर 2017 (20:51 IST)

राहुल की ताजपोशी के लिए सोनिया ने बुलाई बैठक

राहुल की ताजपोशी के लिए सोनिया ने बुलाई बैठक - Rahul Gandhi Sonia Gandhi Congress  President
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर जल्द सौंपे जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार सुबह अध्यक्ष पद का चुनाव कार्यक्रम तय करने के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की बैठक बुलाई है।
 
कार्यसमिति की बैठक सुबह सवा दस बजे गांधी के आवास 10 जनपथ में बुलाई गई है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई की बैठक बुलाने से अब ये अटकलें तेज हो गई हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न होने से पहले ही गांधी की पार्टी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी हो जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति पहले ही राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक मत से अनुरोध कर चुकी है। गांधी भी कई बार यह संकेत दे चुके हैं कि वे पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।
 
गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी में लंबे समय से की मांग की जा रही है और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही कई बड़े नेता भी उन्हें पार्टी की बागडोर सौंपने की मांग कर रहे हैं। कई प्रदेश इकाइयां तथा पार्टी के सहयोगी संगठन भी गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर चुके हैं।
 
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने शनिवार को कहा था कि सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति अध्यक्ष पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सिर्फ एक ही व्यक्ति अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरता है तो नाम वापसी की आखिरी तारीख को अन्य नाम नहीं होने के कारण उसे ही अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रॉबर्ट मुगाबे इस्तीफा देने को राजी, 37 साल लंबे शासन का अंत