राफेल घोटाले की जेपीसी जांच से बच रहे हैं मोदी : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राफेल विमान सौदे में भारी घोटाला हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराध बोध के कारण इस पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति-जेपीसी से जानबूझकर जांच कराने से बच रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पूरे घोटाले में मोदी के मित्र फंस रहे हैं और वह अपने सभी मित्रों को बचाना चाहते हैं, इसलिए मामले की जेपीसी जांच नहीं कराना चाहते हैं।
गांधी ने ट्वीट किया, जेपीसी जांच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है। अपराधबोध-मित्रों को भी बचाना है। जेपीसी को आरएस सीट नहीं चाहिए। ये सभी विकल्प सही हैं।
कांग्रेस शुरू से ही राफेल सौदे में घोटाले का आरोप लगा रही है। पार्टी ने शनिवार को भी जेपीसी जांच कराने की मांग करते हुए कहा था कि फ्रांस में इस घोटाले की न्यायिक जांच हो रही है, इसलिए भारत सरकार को भी संसदीय समिति से इसकी जांच करानी चाहिए।(वार्ता)