शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi said- if you are not corrupt then there is no need to fear Modi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (17:26 IST)

राहुल गांधी ने कहा- अगर आप भ्रष्ट नहीं हैं तो मोदी से डरने की जरूरत नहीं

राहुल गांधी ने कहा- अगर आप भ्रष्ट नहीं हैं तो मोदी से डरने की जरूरत नहीं - Rahul Gandhi said- if you are not corrupt then there is no need to fear Modi
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यदि आप भ्रष्ट नहीं हैं तो आपको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे मोदी से डर नहीं लगता। राहुल के इस बयान को मोदी की तारीफ से जोड़कर देखा जा रहा है। 
 
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी फोन टेप किया गया। उन्होंने कहा कि यह मेरी निजता का मामला नहीं है। मेरी देश के लिए आम आदमी से बात होती है, यह जनता की आवाज पर आक्रमण है। पेगासस स्पाईवेयर का उपयोग देश के खिलाफ किया जा रहा है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पेगासस स्पाईवेयर खरीदा है या नहीं। उल्लेखनीय है कि पेगासस मामले में संसद में भी जमकर बवाल हुआ था।

गुरुवार को टीएमसी सांसद शोभन सेन ने आईटी मंत्री अजय वैष्णव से पेपर छीनकर फाड़ दिया था। उस मंत्री अपना वक्तव्य दे रहे थे। सेन को उनकी इस हरकत के लिए पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।