• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's statement regarding Mamta Banerjee
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (22:07 IST)

I.N.D.I.A गठबंधन में फूट, ममता बनर्जी को लेकर राहुल गांधी का बयान

I.N.D.I.A गठबंधन में फूट, ममता बनर्जी को लेकर राहुल गांधी का बयान - Rahul Gandhi's statement regarding Mamta Banerjee
डोमडोमा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई न कोई नेता कुछ टिप्पणी कर देता है, लेकिन उनके ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब पिछले कुछ सप्ताह में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी के नेताओं के बीच कुछ मौकों पर तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। ये दोनों दल विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (India alliance) के घटक हैं।

 
राहुल गांधी से ममता बनर्जी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि कांग्रेस 300 सीटों पर लड़ सकती है बाकी अन्‍य दलों के लिए छोड़ दी जाएं। गांधी ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि सीटों को लेकर हमारी बातचीत चल रही है, उसका परिणाम आएगा। इसके बारे में, मैं यहां टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन ममताजी के साथ मेरा व्यक्तिगत और पार्टी का बहुत अच्‍छा रिश्‍ता है।
 
उन्होंने कहा कि हां थोड़ा-थोड़ा होता रहता है, कभी उनका कोई बोल देता है, कभी हमारा कोई बोल देता है। ये स्वाभाविक चीजें हैं। ये ऐसी चीजें नहीं हैं, जो किसी चीज में बाधा डालने वाली हों।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पहले दिन करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन, उमड़ता सैलाब देख CM योगी ने की मीटिंग