• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's statement on Make in India
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (23:49 IST)

राहुल गांधी का दावा, 'मेक इन इंडिया' की बातें सिर्फ भाषण, असली विनिर्माण नहीं हो रहा

Rahul Gandhi's statement on Make in India
Rahul Gandhi News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि देश में 'मेक इन इंडिया' के नाम पर सिर्फ असेंबलिंग हो रही, असली विनिर्माण नहीं हो रहा है। राहुल गांधी ने पोस्ट किया कि क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज्यादातर टीवी का 80 प्रतिशत हिस्सा चीन से आता है? 'मेक इन इंडिया' के नाम पर हम सिर्फ असेंबल कर रहे हैं- असली विनिर्माण नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोजगार, विकास और ‘मेक इन इंडिया की बातें सिर्फ भाषण ही रहेंगी।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा में टेलीविजन निर्माण से संबंधित एक फैक्टरी का दौरा किया था। उन्होंने इसका एक वीडियो अपने ‘एक्स हैंडल और दूसरे सोशल मीडिया मंच पर साझा किया। राहुल गांधी ने पोस्ट किया कि क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज्यादातर टीवी का 80 प्रतिशत हिस्सा चीन से आता है? 'मेक इन इंडिया' के नाम पर हम सिर्फ असेंबल कर रहे हैं- असली विनिर्माण नहीं। आईफोन से लेकर टीवी तक के पुर्जे विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन न नीति है, न सहयोग। उल्टा, भारी कर और चुने हुए कॉर्पोरेट का एकाधिकार है, जिसने देश के उद्योग को जकड़ रखा है। राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोजगार, विकास और 'मेक इन इंडिया' की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी। उन्होंने कहा कि जमीनी बदलाव चाहिए ताकि भारत असेंबली लाइन से निकलकर असली विनिर्माण शक्ति बने और चीन को बराबरी की टक्कर दे सके।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Maharashtra : पुणे में अवैध रूप से रह रहीं 5 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार