मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, RSS, Mahatma Gandhi,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (18:31 IST)

संघ पर फिर बरसे राहुल गांधी

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में दिए गए अपने बयान पर वे अडिग हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा कि मैंने जो भी कहा, उसके 1-1 शब्द पर अडिग हूं। उन्होंने संघ परिवार पर फिर तीखा हमला करते हुए कहा कि आरएसएस के नफरत फैलाने वाले तथा विभाजनकारी एजेंडे के विरुद्ध मेरी लड़ाई कभी नहीं थमेगी। 
 
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी बुधवार को कहा था कि पार्टी अपने उपाध्यक्ष के बयान पर पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
 
उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि आरएसएस पर राष्ट्रपिता की हत्या के संबंध में पहली बार आरोप नहीं लगा है बल्कि पं. जवाहरलाल नेहरू तथा कुछ अन्य प्रमुख लोगों ने भी कहा था कि गांधीजी की हत्या आरएसएस के व्यापक और संगठित प्रचार का हिस्सा है।
 
गौरतलब है कि गांधीजी की हत्या को लेकर आरएसएस के बारे में एक जनसभा में बयान देने पर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान गांधी के वकील ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक संस्था के तौर पर आरएसएस को महात्मा गांधी का हत्यारा नहीं बताया था बल्कि उनका अभिप्राय संघ से जुड़े लोगों से था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्‍वामी बोले, राजन और सुब्रमण्‍यम को अमेरिका ने थोपा है...