शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi resigns, CWC says No
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मई 2019 (12:41 IST)

राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने कहा 'ना'

राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने कहा 'ना' - Rahul Gandhi resigns, CWC says No
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर दी। हालांकि कार्यसमिति ने राहुल से इस्तीफा ना देने की अपील की।
 
CWC की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केवल राहुल गांधी ने ही मोदी को चुनौती दी। बैठक में सभी ने एक स्वर में राहुल से इस्तीफा नहीं देने की अपील की।

हालांकि बैठक में राहुल के दफ्तर में काम करने वालों पर सवाल उठा। कहा गया कि ऑफिस के लोग राजनीतिक फैसले लेते हैं। यह भी आरोप लगा कि स्टाफ के लोग लेफ्ट की तरह काम करते हैं। 
 
कार्यसमिति की बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह, चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद आदि दिग्गज शामिल थे।  
ये भी पढ़ें
सूरत हादसा, बदहवास परिजनों ने इस तरह की मृतक बच्‍चों की पहचान...