शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on Gujrat liquor case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (12:23 IST)

राहुल का सवाल, गुजरात में कौन सी सत्ताधारी ताकतें शराब माफिया को संरक्षण दे रही हैं?

राहुल का सवाल, गुजरात में कौन सी सत्ताधारी ताकतें शराब माफिया को संरक्षण दे रही हैं? - Rahul Gandhi on Gujrat liquor case
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए शुक्रवार को सवाल किया कि राज्य में कौन सी सत्ताधारी ताकतें हैं जो शराब माफिया को संरक्षण दे रही हैं?
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘ड्राई स्टेट' गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद हो रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है। बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?
 
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को प्रदेश के बोटाद में जहरीली शराब पीने के बाद बोटाद और पड़ोसी अहमदाबाद जिले में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद में कम से कम 97 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं इनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: IMD ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में हो सकती है घनघोर बारिश