मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks PM Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2022 (14:42 IST)

राहुल का मोदी पर हमला, बोले- सवाल पूछने पर 23 सांसद निलंबित, 57 गिरफ्तार

राहुल का मोदी पर हमला, बोले- सवाल पूछने पर 23 सांसद निलंबित, 57 गिरफ्तार - Rahul Gandhi attacks PM Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई एवं बेरोजगारी के मु्द्दे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन विषयों पर सवाल करने के कारण ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ्तार और 23 सांसदों को निलंबित करवा दिया।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'सिलेंडर 1053 रुपए का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपए क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया।'
 
राहुल गांधी ने दावा किया, 'राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।'
 
कांग्रेस नेता ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे पार्टी सांसदों को हिरासत में लिए जाने तथा संसद के दोनों सदनों में महंगाई एवं जीएसटी पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने वाले 20 से अधिक सांसदों के निलंबन का हवाला दिया।
ये भी पढ़ें
सरकार का लोकसभा में जवाब, GSI ने भूस्खलन की 3,782 घटनाओं के आंकड़े किए एकत्र