शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi got support from Pakistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (10:53 IST)

राहुल गांधी को मिला पाकिस्‍तान का समर्थन, फवाद के बाद पूर्व गृहमंत्री मलिक का ट्वीट

राहुल गांधी को मिला पाकिस्‍तान का समर्थन, फवाद के बाद पूर्व गृहमंत्री मलिक का ट्वीट - Rahul Gandhi got support from Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान लगातार कश्मीर सहित भारत की राजनीति में भी अब दखल देने लगा है। वहां के नेताओं के बयान उनकी मंशा को प्रकट करते हैं। इस बार पाकिस्‍तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
 
 
मलिक ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा है कि 'राहुल का बेहतरीन वीडियो देखें, जिसे मैंने ट्वीट किया।'
 
 
इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी पर पाकिस्‍तान की मदद करने का आरोप लगा चुके हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट 'राफेल डील सेना पर सर्जिकल स्‍ट्राइक है।' पर कहा था कि राहुल जानबूझ कर राफेल विमान सौदे पर सवाल उठा रहे हैं ताकि पाकिस्तान को पता चल सके। राहुल ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाकर खुद अपने ऊपर कीचड़ फेंका है। 
 
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल झूठे और गैरजिम्मेदाराना बयान देकर राष्‍ट्रीय सुरक्षा से खेलना बंद करें। वे बार-बार राफेल विमानों की कीमत पूछकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि‍ राहुल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक ही भाषा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि फ्रांस के साथ हुई राफेल डील पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी आरोप-प्रत्‍यारोप में पड़ोसी पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का बयान आने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि भारत सरकार इस डील में घिरती जा रही है। ऐसे में खुद का बचाव करने के लिए भारत सरकार पाकिस्तान का नाम घसीट रही है।
 
 
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में सत्ताधारी लोग युद्ध भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हम नकारते हैं। मौजूदा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है। राफेल डील पर प्रधानमंत्री मोदी पर इस्तीफा देने का दबाव है, इसलिए भारत सरकार इस बड़े रक्षा डील से भारतीय जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
 
 
फवाद चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो ट्वीट को रीट्वीट किया है। साथ ही लिखा है कि इससे पता चलता है कि भाजपा पाकिस्तान के खिलाफ क्यों जहर उगल रही है। राफेल डील पर अपनी जंग खुद लड़ो।