गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi ed probe national herald case congress
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जून 2022 (00:50 IST)

लंबी पूछताछ के बाद भी राहुल गांधी को राहत नहीं, ईडी ने फिर तलब किया

लंबी पूछताछ के बाद भी राहुल गांधी को राहत नहीं, ईडी ने फिर तलब किया - rahul gandhi ed probe national herald case congress
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग मामले में बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 5वें दिन 21 जून को जांच में शमिल होने को कहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
गांधी, पूछताछ के लिए 4थे दिन सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे और यह सिलसिला जारी रहेगा। इससे 1 दिन पहले गांधी ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मंगलवार को फिर से जांच में शामिल होने और मनी लॉन्ड्रिंग कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
 
गांधी पहली बार 13 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय में पेश हुए थे और तब से वे 4 बार एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत हो चुके हैं। कांग्रेस सांसद से अब तक 38 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है। ईडी, यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रही है जिसकी प्रोमोटर कांग्रेस पार्टी है। नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास है।

अनिल परब के खिलाफ नया समन जारी किया : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 जून को मुंबई में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ नया समन जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि यह मामला रत्नागिरि जिले के दापोली समुद्र तट क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है।
 
मंत्री को इसके पहले 15 जून को तलब किया गया था, लेकिन आधिकारिक काम का हवाला देते हुए उन्होंने बयान नहीं दर्ज कराया। अब एजेंसी ने उन्हें मंगलवार को मुंबई स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि संघीय एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत परब से सवाल करके उनके बयान दर्ज करना चाहती है।
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद मई में उनके परिसरों और उनसे कथित रूप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 27 वर्षीय परब 3 बार के शिवसेना के विधान परिषद सदस्य हैं। वे राज्य के परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री हैं।