गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED will question Rahul Gandhi for the fourth day today
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2022 (08:25 IST)

राहुल गांधी से आज चौथे दिन ED करेगी पूछताछ, कांग्रेस ने कहा देशभर में करेंगे प्रदर्शन

Rahul Gandhi
नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज सोमवार को चौथे दिन की पूछताछ करेगा। बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल से तीन दिन पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। राहुल गांधी से पूछताछ से नाराज कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह बदले की राजनीति के चलते किया जा रहा है। इसी दौरान कांग्रेस नेता अग्निपथ योजना का भी विरोध करेंगे। कांग्रेस के नेता आज शाम को राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि ईडी ने राहुल गांधी से 13 से 15 जून तक पूछताछ की थी। 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन राहुल ने सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी। इसके बाद अधिकारियों ने राहुल को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया।

राहुल से पूछताछ का भारी विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि ‘युवा विरोधी’ अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की केंद्र सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे। भाषा के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके बताया कि कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का मामला उनके संज्ञान में लाएगा।