बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Modi and Jaitley on GST
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (10:54 IST)

राहुल का बड़ा बयान- आईसीयू में अर्थव्यवस्था, दवा में दम नहीं

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। बड़े आर्थिक सुधारों को अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवाई बताने वाले सरकार के बयानों पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी ने तो अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है।
 
राहुल गांधी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, 'डॉ. जेटली, नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। आप कहते हैं कि आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं।'
 
अपने इस ट्वीट के माध्यम से राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े आर्थिक परिवर्तनों को अच्छा कदम बता रही सरकार और वित्त मंत्री अरूण जेटली पर, तथा दवा वाली टिप्पणी के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी सहित कई मौकों पर अपने भाषणों में विभिन्न बड़े आर्थिक सुधारों को अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवा बताया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्विट्जरलैंड से आए प्रेमी जोड़े पर हमला, क्या बोलीं सुषमा...