सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Bajaj, modi government Nirmala Sitharaman
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (12:57 IST)

देश में डर का माहौल, उद्योगपति राहुल बजाज के बयान से बवाल

देश में डर का माहौल, उद्योगपति राहुल बजाज के बयान से बवाल - Rahul Bajaj, modi government Nirmala Sitharaman
बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज के मुंबई में आयोजित में दिए बयान से बवाल मच गया है। एक कार्यक्रम के दौरान बजाज ने कहा था कि देश में भय का माहौल है और लोग मोदी सरकार की आलोचना करने से डर रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार का घेराव किया है।
 
क्या कहा था राहुल बजाज ने : राहुल बजाज ने इस कार्यक्रम में कहा था कि हमारे उद्योगपति मित्रों में से कोई भी नहीं बोलेगा पर मैं खुलकर बोलूंगा...एक माहौल बनाया जाना है...जब यूपीए-2 सत्ता में थी तो हम किसी भी आलोचना कर सकते थे...आप (सरकार) अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हमें यह विश्वास नहीं है कि अगर हम आपकी खुलकर आलोचना करेंगे तो आप इसका स्वागत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी वाले मीडिया के एक कार्यक्रम में उन्होंने सीधे अमित शाह से ही ये बातें कहीं।
 
ट्‍विटर पर हुए ट्रेंड : बजाज के इस बयान का विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बजाज ट्विटर पर ट्रेंड हुए। तमाम ट्विटर यूजर्स ने बजाज की तारीफ की तो कई ने उनके बयान की आलोचना भी की।
 
कांग्रेस ने साधा निशाना : कांग्रेस ने बयान के बहाने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के मौजूदा माहौल पर इस तरह की आवाज उठनी चाहिए। कांग्रेस ने उनकी बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘शुक्र है कोई तो बोल रहा है।
 
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय में कहा, ‘शुक्र है, कोई तो बोल रहा है। सिर्फ उद्योगपति ही नहीं, हर तबके में अर्थव्यवस्था को लेकर डर का माहौल है।’ उन्होंने कहा कि राजनीति के अलावा अब दूसरे क्षेत्रों से जुड़े लोग भी खुलकर आवाज उठा रहे हैं। इसलिए सभी कहते हैं... ‘हमारा बजाज।’
वित्तमंत्री बोलीं राष्ट्रीय हित को नुकसान : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में राहुल बजाज के इस बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गृह मंत्री अमित शाह ने उन सवालों का जवाब दे दिया है जिन्हें राहुल बजाज ने उठाया है। सवाल-आलोचनाएं सुनी जाती हैं और उसका हल निकाला जाता है। अपने विचार का प्रचार करने की बजाय जवाब पाने का बेहतर तरीका ढूंढना चाहिए। ऐसे विचार के प्रचार से राष्ट्रीय हित को नुकसान होता है। गृह मंत्री अमित शाह कहा कि आपका सवाल सुनकर मुझे नहीं लगता है कि लोगों में डर होने के आपके दावे पर कोई यकीन करेगा। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
Hyderabad case : हैदराबाद की हैवानियत, 7 सेकंड में रिप्लाय देगी बेंगलुरु पुलिस