• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. protest against sealing in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (11:37 IST)

सीलिंग के खिलाफ दिल्ली में व्यापारियों का बंद

सीलिंग के खिलाफ दिल्ली में व्यापारियों का बंद - protest against sealing in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगातार हो रही सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों के संगठन कैट ने मंगलवार को दिल्ली व्यापार बंद करने का एलान किया। आप, भाजपा और कांग्रेस ने भी व्यापारियों के इस बंद का समर्थन किया है। 
 
कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में दिल्ली नगर निगम कानून 1957 के मूलभूत प्रावधानों को ताक पर रखकर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। 
 
आम आदमी पार्टी भी बंद के समर्थन में आज सड़कों पर उतरेगी। पार्टी की तरफ़ से इस व्यापक बंद का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली संयोजक गोपाल राय करेंगे।
 
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी व्यापारियों की पीड़ा समझती है, इसलिए व्यापारियों के दिल्ली बंद को पार्टी नैतिक समर्थन देगी। उन्होंने कहा है कि हम निगरानी समिति से व्यापारियों की समस्या को मानवीय दृष्टिकोण से देखने की अपील कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी रिलीज होगी पद्मावत