शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hardik Patel attacks Modi
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (08:45 IST)

हार्दिक का मोदी पर हमला, चायवाला ही युवाओं को पकौड़े बेचने का सुझाव दे सकता है

हार्दिक का मोदी पर हमला, चायवाला ही युवाओं को पकौड़े बेचने का सुझाव दे सकता है - Hardik Patel attacks Modi
अहमदाबाद। पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने पकौड़ा वाली टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल एक चायवाला ही बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह दे सकता है।
 
गौरतलब है कि मोदी ने हाल ही में कहा था कि क्या पकौड़े बेचकर 200 रुपए प्रति दिन कमाने वाले किसी व्यक्ति को बेरोजगार माना जा सकता है।
 
पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'बेरोजगार युवाओं को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है। अर्थशास्त्री ऐसे सुझाव नहीं देता।' पटेल ने हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुटेरेस ने की भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश