गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi Vadra poster controversy
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (12:43 IST)

प्रियंका गांधी के साथ लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्‍टर, मचा बवाल, कुछ ही देर में उतारे

Priyanka Gandhi। प्रियंका गांधी के साथ लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्‍टर, मचा बवाल, कुछ ही देर में उतारे - Priyanka Gandhi Vadra poster controversy
अपना पदभार औपचारिक तौर पर संभालने से पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के एक पोस्‍टर पर बवाल खड़ा हो गया। दरअसल दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एक पोस्‍टर लगा दिया गया, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा नजर आ रहे हैं, लेकिन विपक्षियों के विरोध के बाद कुछ ही घंटों में ये पोस्टर उतारने पड़े।


खबरों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रभावशाली मानी जा रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के आज पार्टी महासचिव के तौर पर अपना पदभार औपचारिक तौर पर संभालने से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे एक पोस्‍टर से बवाल हो गया, जिन्‍हें कुछ देर बाद ही उतार लिया गया।

दरअसल इस पोस्टर में राहुल और प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा भी नजर आ रहे थे, जो भूमि घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर हैं और यही कारण है कि विपक्षियों ने इस पोस्‍टर का विरोध करना शुरु किया। इससे पहले सोमवार को विदेश से लौटने के बाद प्रियंका ने राहुल से उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर मुलाकात की। मुख्यालय में प्रियंका के नाम कमरा भी आवंटित हो गया है।
ये भी पढ़ें
दूधतलाई में दहल गए दिल, घर में मिली लाश, चेहरा, आधी गर्दन और गायब थे पांव