रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi Defends Rahul Gandhis Parliamentary Speech He cannot insult Hindus
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 1 जुलाई 2024 (17:09 IST)

प्रियंका गांधी ने किया राहुल गांधी के संसद में दिए बयान का बचाव, बताया किसके बारे में बोला

priyanka gandhi
Priyanka Gandhi Defends Rahul Gandhis Parliamentary Speech : राहुल गांधी के संसद में भाषण पर बवाल मचा हुआ है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते। राहुल गांधी ने स्पष्ट बोला है, उन्होंने भाजपा के बारे में बोला है, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है। 
राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को हिन्दू कहने वाले हर समय ‘हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर बात है।
rahul gandhi
क्या बोले राहुल गांधी : हालांकि राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया में कहा कि वे भाजपा की बात कर रहे हैं और भाजपा, नरेन्द्र मोदी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पूरा हिन्दू समाज नहीं है। कांग्रेस नेता ने सदन में कई बार भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वे हमें अहिंसा और निडरता का संदेश देते हैं। उन्होंने इस्लाम, ईसाई और जैन धर्म के उपदेशों की भी बात की। 
 
गृह मंत्री बोले मांगे माफी : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि खुद के हिंदू होने पर गर्व करने वाले करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष को सदन से माफी मांगनी चाहिए। शाह ने गांधी पर पलटवार करते हुए आपातकाल और 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में आतंक फैलाया था और राहुल गांधी को अहिंसा की बात नहीं करनी चाहिए। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Hero Centennial : हीरो ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, सिर्फ ये ही लोग खरीद सकेंगे