प्रियंका ने की वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील, बेहतर भविष्य बनाने का किया आह्वान
वायनाड में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान
Wayanad by election : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा ने बुधवार को वायनाड (Wayanad) के मतदाताओं से मतदान करने और मिलकर बेहतर भविष्य बनाने का आह्वान किया। वे वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। वायनाड में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया।
ALSO READ: प्रियंका गांधी ने बताया, कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा?
राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी : प्रियंका के भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। कुछ महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में राहुल ने उत्तरप्रदेश की रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से जीत हासिल की थी और बाद में उन्होंने केरल की इस लोकसभा को छोड़ दिया था।(भाषा)
ALSO READ: राहुल गांधी का चुनाव सभा में वादा, वायनाड को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन केंद्र
Edited by: Ravindra Gupta