शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री ने किया वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, चिकित्सा विवि की रखी आधारशिला
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (15:49 IST)

प्रधानमंत्री ने किया वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, चिकित्सा विवि की रखी आधारशिला

Atal Bihari Vajpayee | प्रधानमंत्री ने किया वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, चिकित्सा विवि की रखी आधारशिला
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर यहां पहुंचे मोदी ने लोकभवन परिसर में स्थित उनकी करीब 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की भी आधारशिला रखी। इस विश्वविद्यालय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 एकड़ भूमि दी है।

इस मौके पर लखनऊ से सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। वाजपेयी 5 बार वर्ष 1991, 1995, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से सांसद चुने गए थे।
ये भी पढ़ें
लखनऊ में अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, क्या बोले PM मोदी