रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi to attend Quad Summit
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मई 2022 (22:43 IST)

PM मोदी 'क्वाड शिखर सम्मेलन' में होंगे शामिल, विश्‍व के 3 नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में 'क्वाड शिखर सम्मेलन' के लिए लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के 3 नेताओं के साथ बैठक सहित 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे।

सूत्रों ने बताया कि वे 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एक रात टोक्यो में बिताएंगे और दो रात विमान में यात्रा करेंगे।

यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच हो रहे शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा था, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ 24 मई 2022 को टोक्यो में तीसरे क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

मंत्रालय ने कहा था कि आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम और पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में ओमिक्रोन बीए4 स्वरूप का पहला मामला सामने आया