सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi paid tribute to Vinayak Damodar Savarkar
Last Updated : सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (10:53 IST)

पीएम मोदी ने दी सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि

कहा, उनकी वीरता और अटूट समर्पण को देश हमेशा याद रखेगा

Prime Minister Narendra Modi
Narendra Modi's tribute to Savarkar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने नई दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) दी और कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति उनके अटूट समर्पण को देश याद रखेगा।
 
वीर सावरकर के योगदान को सराहा : मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए भारत उनकी वीरता और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के वास्ते प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 1966 में हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कौन हैं कश्मीरी पंडित निताशा कौल जिन्हें भारत में नहीं मिली एंट्री, वापस लंदन भेजा?