पीएम मोदी ने की स्कूबा डाइविंग, समंदर में डूबी द्वारिका के किए दर्शन
प्रधानमंत्री ने आज गुजरात को दी 52,000 करोड़ की सौगात
PM Modi in Dwarka : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गुजरात दौरे का दूसरा दिन बेहद खास रहा। उन्होंने स्कूबा डाइविंग कर समंदर में डूबी द्वारिका के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अपने गृह राज्य को 52,000 करोड़ की परियोजना की सौगात दी।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद नौसेना के जवानों के साथ स्कूबा डाइव करने पहुंचे। वह गोमती घाट पर स्थित सुदामा सेतु पारकर पंचकुई बीच इलाके में पहुंचे। वहां से करीब 2 नॉटिकल मील दूर समुद्र में स्कूबा डाइव के लिए गए।
स्कूबा डाइविंग में ऑक्सिजन सिलेंडर के साथ खास किस्म का सूट पहनकर समंदर की गहराइयों में गोता लगाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 5 जनवरी 2024 को लक्षद्वीप में भी समुद्र में डुबकी लगाई थी। हालांकि तब उन्होंने स्नॉर्कलिंग की थी। स्नॉर्कलिंग में खास मास्क लगाकर समुद्र की सतह पर ही तैराकी की जाती है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी स्कूबा डाइविंग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था।