शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. prime Minister Narendra Modi membership campaign
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2019 (09:57 IST)

पीएम मोदी आज काशी से शुरू करेंगे भाजपा की सदस्यता का देशव्यापी अभियान

पीएम मोदी आज काशी से शुरू करेंगे भाजपा की सदस्यता का देशव्यापी अभियान - prime Minister Narendra Modi membership campaign
भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान आज से शुरू होगा। भाजपा 6 जुलाई से 11 अगस्त तक देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान को शुरू करने के लिए आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे।
 
इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और राज्य में पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश यूनिट के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
 
प्रधानमंत्री वाराणसी स्थित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्‍वीट कर कहा कि 'हमारी प्रेरणा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा। यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह अभियान हमारी पार्टी को मजबूत करेगा।