सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. General Bipin Rawat
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (23:40 IST)

जनरल बिपिन रावत ने कहा, पाकिस्तान अब कारगिल जैसा दुस्साहस नहीं करेगा

General Bipin Rawat। जनरल बिपिन रावत ने कहा, पाकिस्तान अब कारगिल जैसा दुस्साहस नहीं करेगा - General Bipin Rawat
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान 1999 की कारगिल जैसी घुसपैठ को दोहराने की हिम्मत नहीं करेगा, क्योंकि वह इसके परिणाम देख चुका है और सशस्त्र सेनाएं सीमाई इलाकों में कड़ी निगाह बनाए हुए हैं।
 
'ऑपरेशन विजय' के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर जनरल रावत ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसकी हम निगरानी नहीं कर रहे हैं। हमारे टोही दल कड़ी निगाह बनाए हुए हैं और हम इलाकों में निरंतर गश्त कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि पाकिस्तान फिर कोई ऐसा प्रयास करेगा (जैसा कारगिल के समय किया), क्योंकि वे इसका परिणाम देख चुके हैं। मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि आने वाले दिनों और सालों में पाकिस्तान किसी तरह की घुसपैठ का प्रयास नहीं करेगा।
 
यह समारोह दिल्ली छावनी के मानेक शॉ सेंटर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने बॉलीवुड गीतकार समीर के लिखे गीत पर बना एक वीडियो भी जारी किया। यह वीडियो कारगिल के नायकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें बॉलीवुड के मेगास्टार अभिताभ बच्चन सहित सिनेमा की अन्य मशहूर हस्तियां शामिल हैं। (भाषा)