मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते को आधार से जोड़ने की समयसीमा 30 नवंबर हुई
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (15:37 IST)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : अब 30 नवंबर तक बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ें

Prime Minister Kisan Samman Nidhi | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते को आधार से जोड़ने की समयसीमा 30 नवंबर हुई
नई दिल्ली। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत 6,000 रुपए सालाना लाभ लेने के लिए खाते को आधार से जोड़ने की समयसीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय किया गया।
बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 1 अगस्त 2019 के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राशि जारी करने को लेकर खाते से आधार को अनिवार्य रूप से जोड़ने की समयसीमा 30 नवंबर 2019 करने का निर्णय किया है।
 
उन्होंने कहा कि रबी फसलों की बुवाई से पहले किसानों को राहत देने के मकसद से यह कदम उठाया गया है। मंत्री ने कहा कि 7 करोड़ किसान पहले ही पीएम-किसान योजना के तहत लाभान्वित हो चुके हैं। इसके तहत किसानों को 3 समान किस्तों पर 6,000 रुपए सालाना दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
घुसपैठियों को गोली मार देना चाहिए- सांसद बदरुद्दीन अजमल