गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. President Ramnath Kovind, Hindi Day Festival
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (17:47 IST)

राष्‍ट्रपति कोविंद करेंगे हिन्‍दी सिखाने वाले 'ऐप' का लोकार्पण

राष्‍ट्रपति कोविंद करेंगे हिन्‍दी सिखाने वाले 'ऐप' का लोकार्पण - President Ramnath Kovind, Hindi Day Festival
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को हिन्दी दिवस पर राजभाषा के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करेंगे तथा हिन्दी भाषा सिखाने वाले एक ऐप का भी लोकार्पण करेंगे। 
               
कोविंद राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में विभिन्‍न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के प्रमुखों को राजभाषा कार्यान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस मौके पर वे राजभाषा विभाग द्वारा सी डैक के सहयोग से तैयार किए  गए लर्निंग इंडियन लैंग्‍वेज विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (लीला) के मोबाइल ऐप का लोकार्पण भी करेंगे। इस ऐप से देशभर में विभिन्‍न भाषाओं के माध्‍यम से जन सामान्‍य को हिंदी सीखने में सुविधा और सरलता होगी तथा हिंदी भाषा को समझना, सीखना तथा कार्य करना संभव हो सकेगा।
        
राजभाषा गौरव और राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार विजेताओं को शील्‍ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और गृह राज्‍यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर तथा किरण रिजीजू भी इसमें हिस्सा लेंगे। समारोह में कुछ अन्य केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों तथा मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
        
हिंदी भाषा के देशव्‍यापी प्रसार और स्‍वीकार्यता को देखते हुए 14 सितंबर, 1949 को इसे संघ की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस दिवस की स्‍मृति में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए, हिंदी सप्‍ताह, पखवाड़ा और माह का आयोजन किया जाता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लांच हुआ सबसे सस्ता और छोटा वेंटिलेटर