सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. President Ramnath Kovind approves Quota bill
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 12 जनवरी 2019 (19:18 IST)

सवर्ण आरक्षण को राष्ट्रपति की मंजूरी, अधिसूचना जारी

सवर्ण आरक्षण को राष्ट्रपति की मंजूरी, अधिसूचना जारी - President Ramnath Kovind  approves Quota bill
नई दिल्ली। आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने वाले बिल को राष्ट्रपति ने शनिवार को मंजूरी दे दी है। 
 
जानकारी के मुताबिक इस संबंध में सरकार की ओर अधिसूचना जारी कर दी गई और एक सप्ताह के भीतर कानून को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
 
गौरतलब है कि आर्थिक रूप से पिछड़े गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है। इसके कानून का रूप लेते ही इस श्रेणी में आने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा।  
 
10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी। शिक्षा और रोजगार में आरक्षण, केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी की। 1 हफ्ते में कानून को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद गरीब सवर्णों को रोजगार और उच्च शिक्षा में आरक्षण का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें
फैजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे पूर्व नौकरशाह विजयशंकर पांडेय