• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. President Pranab Mukherjee, D. Lit degree
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (00:35 IST)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 'डी लिट्' से सम्मानित

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 'डी लिट्' से सम्मानित - President Pranab Mukherjee, D. Lit degree
काठमांडू। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को काठमांडू विश्वविद्यालय ने गुरुवार को यहां डी लिट् की मानद उपाधि से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुखर्जी ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप क्षेत्र में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों के निर्माण से ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पुराने गौरव को हासिल किया जा सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि एक समय था, जब इस क्षेत्र में तक्षशिला और नालंदा जैसे शिक्षा के विख्यात केंद्र थे और पूरी दुनिया के प्रतिभाशाली लोग वहां अध्ययन के लिए जाते थे लेकिन अब प्रतिभाशाली छात्रों और अध्यापकों के होते हुए भी यहां के विश्वविद्यालय विश्व रैंकिंग में पीछे हैं। अनुसंधान और नवाचार पर ध्यान देकर इसका निराकरण किया जा सकता है। 
 
उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि काठमांडू विश्वविद्यालय इस दिशा में पहले से आवश्यक कदम उठा रहा है। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रामकांत मकाजू और अध्यापक तथा सीनेट सदस्य उपस्थित थे। 
 
राष्ट्रपति ने मानद उपाधि प्रदान किए जाने पर विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मित्रता के इस प्रतीक को बहुत महत्व देते हैं और भारत के लोगों की ओर से इसे स्वीकार करते हैं। (वार्ता)