गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Preparations for Jagannath Rath Yatra in full swing, Odisha Government officials reach Puri
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जून 2020 (21:55 IST)

जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर, पुरी पहुंचे ओडिशा सरकार के अधिकारी

जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर, पुरी पहुंचे ओडिशा सरकार के अधिकारी - Preparations for Jagannath Rath Yatra in full swing, Odisha Government officials reach Puri
भुवनेश्वर। पुरी में ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को उच्चतम न्यायालय की मंजूरी के संकेत मिलने के साथ ही ओडिशा सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक अमले को 23 जून को निर्धारित यात्रा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है। राज्य के मुख्य सचिव एके त्रिपाठी और पुलिस महानिदेशक अभय जरूरी इंतजामों के लिए पुरी पहुंचे।

त्रिपाठी ने कहा, डीजीपी और मैं मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुरी पहुंचे हैं। हम यहीं पर रुकेंगे। मुझे भरोसा है कि कल श्रद्धालुओं के बिना ही सुगमता के साथ रथयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

पुरी जिला प्रशासन ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बैठक की है। विभिन्न विभागों को यात्रा के लिए अपना तंत्र तैयार रखने को कहा गया है।
 
पुरी जिला कलेक्टर बलवंत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य, पुलिस, पेयजल, बिजली, स्वच्छता और स्थानीय निगम जैसे सभी विभाग तैयार हैं। उन्होंने लोगों से प्रशासन की मदद करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
 
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी विभाग अच्छी तरह तैयार हैं।
 
एनसी पाल की अध्यक्षता में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कोर कमेटी ने भी लकड़ी के इन तीन रथों का निरीक्षण किया और सत्यापित किया कि वे खींचे जाने के लिए सुरक्षित हैं। पुरी नगर पालिका के अधिकारियों ने सभी सड़क विक्रेताओं से सोमवार शाम तक ग्रैंड रोड (बड़ा डांडा) को खाली करने को कहा है ताकि मंगलवार को रथ को खींचा जा सके।

पुलिस ने कहा कि उसे सूचना मिली है कि रथयात्रा को रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय जाने वाले ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुशांत पाढ़ी के घर पर अंडे फेंके गए हैं।
पुलिस ने बताया कि गुस्साए लोगों ने पाढ़ी की कार को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। भुवनेश्वर के बोमीखल में उनके घर के निकट सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भूख मिटाने के लिए 600 रुपए चुराए, जेल अधिकारियों ने परिवार से मिलाने में की मदद