गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Preparation of road for private vehicles for Amarnath Yatra
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (21:00 IST)

अमरनाथ यात्रा के लिए प्रायवेट वाहनों के लिए सड़क मार्ग की तैयारी, पर्यावरण की सेहत पर भी जोर

अमरनाथ यात्रा के लिए प्रायवेट वाहनों के लिए सड़क मार्ग की तैयारी, पर्यावरण की सेहत पर भी जोर - Preparation of road for private vehicles for Amarnath Yatra
जम्मू। अमरनाथ यात्रा से जुड़े अधिकारियों पर अगर विश्वास करें तो सब ठीक रहने पर जल्द ही प्रायवेट वाहनों के लिए भी सड़क मार्ग तैयार किया जाएगा, जो उन्हें अमरनाथ गुफा से पहले चंदनवाड़ी तक ले जाएगा। हालांकि इन अधिकारियों का कहना था कि उनकी कोशिश पहले अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी कार चलाने की है, जिसके लिए बीआरओ को सड़क तैयार करने का ठेका दिया जा चुका है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस बार अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी चलित कारों को चलाने की तैयारी की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को बैटरी कारों को चलाने की संभावनाएं तलाशने को कहा गया है। इसके लिए बीआरओ सड़क मार्ग को तैयार करने में जुटा हुआ है। हालांकि बर्फबारी के कारण काम में खलल पड़ा है पर अधिकारी उम्मीद में थे कि यात्रा शुरू होने तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।
 
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों से यात्रा से पूर्व पोनी, पोनी वाले, दांडी वाले और पालकी वालों की पंजीकरण प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, पहलगाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं जुटाने के लिए विभिन्न टेंडर जारी करने की प्रक्रिया आरंभ की जाने वाली है और बहुत जल्द बालटाल मार्ग पर भी सुविधाएं जुटाने के लिए ऐसे टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जैसे ही पीडब्ल्यूडी बालटाल से और पहलगाम डेवलपमेंट अथॉरिटी पहलगाम की तरफ से रास्ते खोल देगी, सुविधाओं के प्रबंधों को लेकर काम शुरू हो जाएगा। 
 
 
बैटरी कार चलाने पर विचार : सूत्र बताते थे कि उपराज्यपाल ने यात्रा पिछले साल ही क्षेत्र में बैटरी कार चलाने की संभावनाओं को भी तलाशने का निर्देश दिया था जिसके बाद सीमा सड़क संगठन की सहायता लेने का फैसला लिया गया था। वे कहते थे कि आधार शिविरों व यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की तरफ विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने पिट्ठू, पालकी व घोड़े वालों का समय पूर्व पंजीकरण करने, दुकानों व टेंट लगाने की समय पर अनुमति दिए जाने का भी निर्देश दिया है।
 
2023 की तैयारियों के लिए बैठक : बताया जाता है कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा 2023 की तैयारियों को लेकर जल्द ही बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाने वाली है। एक अधिकारी के मुताबिक, इस बार की यात्रा में श्रद्धालुओं के पंजीकरण, उनकी सुरक्षा के लिए उठाए जा वाले कदमों, हेलीकाप्टर सुविधा, यात्रा मार्ग में लंगरों की व्यवस्था व पहलगाम यात्रा मार्ग पर आधार शिविरों में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के प्रति कवायद आरंभ कर दी गई है। यह बात अलग है कि अभी तक सरकारी तौर पर अमरनाथ यात्रा को करवाए जाने की तारीखें की घोषणा होना बाकी है।
ये भी पढ़ें
RSS को रास नहीं आई मोदी सरकार की नई कर व्यवस्था, आखिर क्या है कारण?