सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prashant Bhushan on Supreme court
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अगस्त 2018 (08:30 IST)

राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में जाने को लेकर दुविधा, वहां भी है भ्रष्टाचार : प्रशांत भूषण

राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में जाने को लेकर दुविधा, वहां भी है भ्रष्टाचार : प्रशांत भूषण - Prashant Bhushan on Supreme court
रांची। स्वराज अभियान संगठन के अध्यक्ष और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दावा किया कि वह राफेल मामले में वह सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को लेकर दुविधा में हैं क्योंकि देश की सर्वोच्च अदालत में भी भारी भ्रष्टाचार है।
 
प्रशांत भूषण ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में कोई मामला ले जाने से पहले सोचना पड़ता है क्योंकि सर्वोच्च न्यायलय में भी बहुत भ्रष्टाचार है और यही वजह है कि वह इस मामले को अदालत में ले जाने को लेकर अनिर्णय की स्थिति में हैं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या उच्चतम न्यायालय में भी भ्रष्टाचार है, भूषण ने कहा, 'इस बारे में कोई दो राय नहीं है कि उच्चतम न्यायालय में भ्रष्टाचार है।'
 
उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल सौदे में 36,000 करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने सौदे को लेकर केंद्र पर चौतरफा दबाव डालने का रास्ता चुना है। देखते हैं क्या नतीजा सामने आता है। 
 
प्रशांत भूषण ने राफेल मामले में कांग्रेस पार्टी की यह कह कर प्रशंसा की कि उसने यह मामला दृढ़ता से उठाया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का निधन, 2008 में लड़ा था राष्‍ट्रपति चुनाव