• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Practice of hanging 4 convicts in Tihar Jail
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जनवरी 2020 (00:39 IST)

Nirbhaya scandal : तिहाड़ जेल में 22 जनवरी से पहले 4 दोषियों को फांसी देने का अभ्यास

Nirbhaya scandal : तिहाड़ जेल में 22 जनवरी से पहले 4 दोषियों को फांसी देने का अभ्यास - Practice of hanging 4 convicts in Tihar Jail
नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले में 4 दोषियों को फांसी देने का रविवार को तिहाड़ जेल में अभ्यास किया गया।
 
दिल्ली की एक अदालत ने मामले के 4 दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह की मौत का वारंट मंगलवार को जारी करते हुए कहा था कि इन्हें 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाएगा।
 
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल के अधिकारियों की एक टीम ने 4 दोषियों को फांसी देने का अभ्यास किया। अभ्यास में दोषियों के वजन के बराबर पुआल और पत्थर से बने पुतलों को फांसी पर लटकाया गया।
 
उन्होंने बताया कि फांसी जेल संख्या 3 में होगी। उत्तर प्रदेश कारागार अधिकारियों ने पुष्टि कर दी है कि मेरठ जेल से पवन जल्लाद को चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए भेजा जाएगा।
 
तिहाड़ जेल ने उतर प्रदेश कारागार विभाग को पत्र लिखकर फांसी के लिए 2 जल्लाद देने की मांग की थी। चारों दोषियों के एक साथ फांसी दिए जाने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि जेल अधिकारी दोषियों के साथ रोज बातचीत करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक है।
ये भी पढ़ें
बगदाद में एक बार फिर अमेरिकी एयरबेस पर दागे गए रॉकेट, 4 इराकी सैनिक घायल