• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Post office monthly income scheme
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2017 (16:30 IST)

जानिए क्या है डाकघर की मासिक आय योजना

Post office
भारतीय डाक विभाग बैंकिंग सेवाएं भी दे रहा है, जिसमें कई प्रकार की योजनाएं हैं। इन योजनाओं में से एक है मासिक आय योजना (एमआईएस)। इसमें जमा की गई राशि पर महीने में ब्याज मिलता है। भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस योजना में 1 अप्रैल 2017 से ब्याज की दर 7.6 प्रतिवर्ष है।
 
एकल खाते में 1500 रुपए के गुणज में अधिकतम 4.5 लाख रुपए और संयुक्‍त खाते में 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस योजना में राशि की परिपक्वता अ‍वधि 5 वर्ष है। इस योजना में रुपया जमा करवाने पर कर में रियायत भी मिल सकती है। 
 
कुछ शर्तों के साथ एक वर्ष के पश्‍चात परिपक्‍वता तिथि के पूर्व राशि को भुनाया जा सकता है। इस योजना में परिपक्वता अवधि के पश्चात बोनस भी प्रदान किया जाता था, लेकिन 1-12-2011 को अथवा उसके पश्‍चात खोले गए एमआईएस खातों पर परिपक्‍वता की स्थिति में कोई बोनस देय नहीं है।