• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Porn expert in BJP IT cell, targets Subramanian Swamy Modi government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 जून 2023 (18:23 IST)

भाजपा की आईटी सेल में पोर्न एक्सपर्ट, सुब्रमण्यम स्वामी सरकार पर निशाना

भाजपा की आईटी सेल में पोर्न एक्सपर्ट, सुब्रमण्यम स्वामी सरकार पर निशाना - Porn expert in BJP IT cell, targets Subramanian Swamy Modi government
Subramanian Swamy News: भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुझे (स्वामी) बदनाम करने के लिए भाजपा की आईटी सेल (BJP IT Cell) पोर्न एक्सपर्ट बैठाए हुए हैं। इसके लिए उन्होंने पीएमओ के संयुक्त सचिव हिरेन जोशी (Hiren Joshi) को जिम्मेदार ठहराया है। 
 
उन्होंने कहा कि वे ट्‍विटर के पूर्व प्रमुख जैक डोर्सी को नहीं जानते, लेकिन यह जरूर जानते हैं कि पीएमओ के संयुक्त सचिव हिरेन जोशी मीडियाकर्मियों को इस बात के लिए फोन करते थे कि वे मेरे कार्यक्रमों को क्यों कवर कर रहे हैं। वे उनसे यह सब रोकने के लिए भी कहते। उल्लेखनीय है कि जैक के आरोपों के बाद सरकार घिरी हुई है। इसी बीच, स्वामी का बयान सरकार की मुश्किल बढ़ाने वाला है। 
 
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी स्वामी मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। उनका कहना है कि जीडीपी की ग्रोथ रेट में से कोरोना काल में हुई रिकवरी को हटा दिया जाए तो ये 4 फीसदी से भी कम है। स्वामी के मुताबिक नेहरू युग में जीडीपी की दर 4 फीसदी रही थी। 
 
केजरीवाल ने भी लगाया था आरोप : इससे पहले दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी हिरेन जोशी पर संपादकों को धमकाने का आरोप लगाया था। केजरीवाल का आरोप था कि जोशी मीडिया मालिकों और संपादकों को आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को नहीं दिखाए जाने का संदेश भेजते हैं।
 
कौन हैं हिरेन जोशी : पीएमओ में जॉइन्ट सेक्रेटरी के पद पर तैनात 51 वर्षीय जोशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओएसडी हैं। उन्हें संचार और आईटी का ओएसडी बनाया गया है। बताया जाता है कि पीएम का सोशल मीडिया हैंडल उनके जरिए ही मैनेज होता है। जोशी 2008 से ही नरेंद्र मोदी (तब मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे) के ओएसडी के रूप में काम कर रहे हैं। 2014 में मोदी के दिल्ली पहुंचने पर जोशी को भी पीएमओ बुला लिया गया। जोशी को मोदी का खासमखास माना जाता है। (वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Cyclone Biparjoy : पाकिस्तान की ओर मुड़ा चक्रवात बिपरजॉय, जानिए भारत पर कितना करेगा असर, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट