सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Policy Commission, Vehicle Charging Point, Nitin Gadkari
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (20:06 IST)

नीति आयोग में लगे वाहन चार्जिंग पॉइंट

नीति आयोग में लगे वाहन चार्जिंग पॉइंट - Policy Commission, Vehicle Charging Point, Nitin Gadkari
नई दिल्ली। नीति आयोग में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं जिनका सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को यहां उद्घाटन करेंगे।
 
 
नीति आयोग ने ही सरकार को देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सिफारिश की थी और अब नीति आयोग अपने मुख्यालय परिसर में इस तरह के दो पॉइंट लगाकर देश में इसकी शुरूआत कर रहा है। इस शुभारंभ के मौके पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी मौजूद रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियां भी वाहन उतारने से हिचकिचा रही हैं। हालांकि वर्ष 2030 तक सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में अधिकता लाने की योजना पर काम रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन उतारे की याेजनायें बना रही हैं। (वार्ता)