सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Auto Expo 2018,
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (11:27 IST)

ऑटो एक्सपो 2018 में रहेंगे ये खास आकर्षण

ऑटो एक्सपो 2018 में रहेंगे ये खास आकर्षण - Auto Expo 2018,
नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो-2018 दिल्ली में होने जा रहा है। कार और बाइक के दीवानों के लिए यह ऑटो एक्सपो खास रहेगा। इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर रहेगा। पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकतर कंपनियों ने कार्बन उत्सर्जन कम करने पर जोर दिया है। ऑटो एक्पो के दौरान कंपनियां 24 नए वाहन लांच करेगी।


साथ ही 100 से ज्यादा वाहनों से पर्दा उठाया जाएगा। दुनिया के सातवें सबसे बड़े ऑटो शो 'द मोटर शो 2018' में लगभग सभी कंपनियों का जोर भविष्य की मोबिलिटी पर होगा और इस दौरान प्रदूषण मुक्त एवं वैकल्पिक ईधन वाले वाहनों, विशेषकर हाइब्रिड वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। 
 
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बात करें तो अकेले महिंद्रा एंड महिंद्रा छ: इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन करेगी। इसमें दो कांसेप्ट वाहन भी होंगे।ऑटो एक्सपो-2018 में कार और बाइक के नए मॉडल लोगों को अपनी ओर खींचेंगे। ये वाहन कार और ट्रक-बस भी होंगे। कंपनी ने भविष्य के वाहनों की तकनीक पर जोर दिया है।  
 
भविष्य की तकनीक के साथ आएगी हुंडई ऑटो एक्सपो में हुंडई अपनी 20वीं वर्षगांठ मनाएगी। इसमें 15 कार और तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। हुंडई मोटर इंडिया के एमडी एंड सीईओ वाईके का कहना है कि पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बाजार में लाने के लिए वह कटिबद्ध हैं।

एक्सपो में कोना एसयूवी का प्रदर्शन होगा। इसमें सुरक्षा का सबसे अधिक ध्यान दिया गया है। होंडा टू व्हीलर के 11 नए मॉडल आकर्षित करेंगे होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ऑटो एक्सपो 2018 में 11 नए मॉडलों का प्रदर्शन करेगी। 
 
इसमें ब्रांड न्यू मोटरसाइकल के लांच करने की तैयारी है। होंडा पहली बार भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल अवधारणा पीसीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगा। घरेलू उत्पादों के छ: मॉडलों में बड़े बदलाव किए गए। इसकी झलक ऑटो एक्सपो में देखने को मिलेगी।

बाइक प्रेमियों के लिए नया रोमांच मिलेगा। होंडा की वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन करने वाली चार मोटरसाइकलों को पेश किया जाएगा। मार्क मार्कीज़ की 2017 मोटो जीपी विजेता बाइक आरसी 213 वी भी दर्शक देख सकेंगे। कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री तापसी पन्नू भी इस ऑटो एक्सपो में शामिल होकर इसका आकर्षण बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
फेल करने की धमकी देकर प्रोफेसर करता था यौन उत्पीड़न