गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Poet Munavwar Rana's health deteriorated
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मई 2022 (11:59 IST)

शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी, एम्स में कराया भर्ती

munnavar rana
नई दिल्ली। देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। राना को गुर्दे की नली में संक्रमण है तथा उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
 
राना की बेटी सोमैया राना ने बताया कि उनके पिता की तबीयत पिछले दिनों ज्यादा बिगड़ गई थी। पहले उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां से स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाया गया। फिलहाल में राना की तबीयत में सुधार दिख रहा है। हालांकि अभी उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में रखा जाएगा। राना गले के कैंसर की बीमारी से भी पीड़ित हैं।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में भी ज्ञानवापी जैसा मामला, सुरक्षा सख्‍त, धारा 144 लागू