शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (13:02 IST)

पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के लिए जनता से मांगे सुझाव

पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के लिए जनता से मांगे सुझाव | Narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के लिए शुक्रवार को नागरिकों से सुझाव मांगे और कहा कि उनके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि वह नागरिकों के मंच 'मायगव' पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।

 
'मायगव' पोर्टल के अनुसार प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के जरिए सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों को जनता के सामने रखते हैं। प्रधानमंत्री पिछले कुछ वर्षों से इसके लिए सीधे जनता से सुझाव मांगते रहे हैं।
 
इसमें कहा गया है कि इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नए भारत के लिए लोगों से उनके मूल्यवान सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं। अब आपके पास मौका है कि अपने विचारों को सामने रखें और अपने सुझाव दें। प्रधानमंत्री मोदी इनमें से कुछ विचारों को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UP : जनता के लिए खुशखबरी, नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें, टैरिफ ऑर्डर जारी