मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi to launch Anna Utsav in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (21:55 IST)

मध्य प्रदेश : 7 अगस्‍त को PM मोदी करेंगे 'अन्न उत्सव' का शुभारंभ

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मनाए जाने वाले 'अन्न उत्सव' का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रदेशभर में 25 हजार 435 उचित मूल्य की दुकानों से नि:शुल्क राशन वितरित किया जाएगा। कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में हर नागरिक को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनएफएसए के सभी हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिमाह के मान से नि:शुल्क राशन वितरित किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश देश के 32 ऐसे राज्यों में शामिल है, जहां वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवार किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।