• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi called cabinet meeting at 6.30 pm
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (16:01 IST)

PM नरेंद्र मोदी ने शाम 6.30 बजे बुलाई कैबिनेट की बैठक

PM नरेंद्र मोदी ने शाम 6.30 बजे बुलाई कैबिनेट की बैठक - PM Narendra Modi called cabinet meeting at 6.30 pm
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शाम 6.30 बजे कैबिनट की बैठक बुलाई है। इससे पहले, संसद के विशेष सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा कि आज से आरंभ हो रहा संसद का सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से ‘बहुत बड़ा’, ‘मूल्यवान’ और ‘ऐतिहासिक निर्णयों’ का है।

सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सत्र की एक विशेषता ये है कि 75 साल की यात्रा अब नए मुकाम से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता और जी 20 के सफल आयोजन के बायद यह सत्र आरंभ हो रहा है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा, 'जी20 में भारत हमेशा इस बात के लिए गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और सर्वसम्मति से जी20 का घोषणापत्र, ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही हैं'

गणेश चतुर्थी के दिन मंगलवार को नए संसद में कामकाज होने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नए स्थान पर यात्रा को आगे बढ़ाते समय, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए विश्वास से काम करना है।

उन्होंने कहा, '2047 तक देश को विकसित बनाना है। इसके लिए जितने भी निर्णय होने वाले हैं, वो सभी इस नए संसद भवन में होंगे' उन्होंने कहा कि उमंग और विश्वास के साथ ‘हम नए सदन में प्रवेश करेंगे’ उन्होंने कहा कि यह सत्र बहुत मूल्यवान है।