• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to give projects of 79000 crore in odisha and assam
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (07:36 IST)

ओडिशा और असम दौरे पर PM मोदी, देंगे 79000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

narendra modi
PM Modi on Odisha and Assam visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और असम के दौरे पर जा रहे हैं। वे ओडिशा को 68 हजार करोड़ रुपए और असम को 11 हजार करोड़ रुपए की बहुआयामी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
 
प्रधानमंत्री पहले ओडिशा के संबलपुर जाएंगे। वहां 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास रखेंगे।
 
वे यहां 2450 करोड़ रुपए की पीएम ऊर्जा गंगा योजना का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 2,045 करोड़ की तीन परिवर्तनकारी राजमार्ग परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम करीब 28,980 करोड़ की कई बिजली परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास भी करेंगे।
 
इसके बाद प्रधानमंत्री असम जाएंगे। वे असम में कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कारिडोर) का शिलान्यास करके श्रद्धालुओं के लिए कई विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए आधारशिला रखेंगे। चंद्रपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम व नेहरू स्टेडियम को फीफा स्तरीय फुटबाल स्टेडियम बनाने की शुरुआत करेंगे। वे गुवाहाटी मेडिकल कालेज के ढांचागत विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta